बरेली। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत कैंट विधानसभा, बरेली के वार्ड 56 कुंवरपुर, वार्ड 35 रामपुर बाग, वार्ड 9 नौमहला एवं कैंटोनमेंट बोर्ड के सदर बाजार में कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिनेश दददा एड.की अगुवाई में बी एल ओ द्वारा मतदाताओं के लिए वोटर फॉर्म वितरित किए जाने के कार्यों पर निगरानी करने एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्येक बूथ पर एक बी. एल.ए. नियुक्त किए जाने के संबंध में विस्तृत दौरा किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बरेली महानगर के वूथ कोऑर्डिनेटर डॉ हरीश गंगवार भी दौरे में शामिल रहे और उन्होंने कांग्रेस के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को वूथ एजेंट बनाए जाने के फॉर्म भी वितरित किए और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पर अपनी कड़ी नजर गड़ाए रखें ताकि प्रत्येक वैध मतदाता को का मतदान का अधिकार सुरक्षित रह सके। कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने बताया कि एस आई आर अभियान का आज 5 वां दिन है किंतु कई स्थानों पर बी एल ओ ढूंढने से भी नहीं मिले और जहां भी मिले वे मुस्तैदी से एक जगह बैठकर वोटर फार्म वितरित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि वे कामचोर बीएलओ को शक्ति से पेश आए ताकि बी एल ओ अपने क्षेत्र में बूथ लेवल पर कार्य को अच्छे से अंजाम दे सकें और कार्य 4 दिसंबर तक पूर्ण हो सके व मतदाताओं का वोट का अधिकार सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्थानीय लोगों के साथ-साथ सर्वश्री इंटक के जिला अध्यक्ष सतीश मेहता, जिला उपाध्यक्ष जियाउर रहमान, उपाध्यक्ष नाजिया हुसैन, उपाध्यक्ष आशीष रुस्तम, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मेहता, मुजामिल रजा, महासचिव आरबी सिंह प्रजापति, महासचिव डॉक्टर सरताज हुसैन, नवी रजा, रियासत हुसैन, तीरथ मधुकर, समीर रजा, सुनील सक्सेना, यामीन मियां, एवं डॉक्टर इमरान अंसारी आदि उपस्थित रहे ।