बरेली। कुतुबखाना चौराहे पर बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी ने नगर आयुक्त एवं एसपी ट्रैफिक से सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है।नदीम शमसी ने बताया कि कुतुबखाना क्षेत्र में नो-पार्किंग जोन में सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा खड़े रहते हैं, जबकि ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद व्यवस्था अस्त-व्यस्त बनी हुई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों को कुतुबखाना का नाम बदलकर ‘जामनगर’ रख देना चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा मोटरसाइकिल पार्किंग नहीं बनाई गई है, जबकि कार पार्किंग की व्यवस्था पर्याप्त है। इसके चलते लोग सड़क के बीच में ही मोटरसाइकिल खड़ी कर देते हैं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।समाज सेवा मंच की ओर से मांग की गई है कि कुतुबखाना पर मोटरसाइकिल स्टैंड का निर्माण कराया जाए। शमसी ने कहा कि यदि पुल के ऊपर से ई-रिक्शा को निकाला जाए और सड़क के बीच रुकी मोटरसाइकिलों को पुलिस हटवाए, तो जनता को काफी राहत मिलेगी और ट्रैफिक सुचारु हो सकेगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस की लापरवाही के कारण कुतुबखाना से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।