बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में किशोर कुमार के गीतों से ही उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। रामपुर बाग कालोनी के एक सभागार में गायक किशोर कुमार की 38 वीं पुण्यतिथि पर गीत-संगीत के कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे की वंदना से रीता सक्सेना द्वारा किया गया।किशोर कुमार के गीत प्रस्तुत करने वाले बेहतरीन कलाकार अतुल वर्मा को तृतीय किशोर कुमार स्मृति संगीत सम्मान दिया गया।यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अजय शर्मा, अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा,महासचिव प्रदीप माधवार तथा मधु वर्मा ने प्रदान किया। गीत-संगीत की महफिल में सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने तेरी भीगी-भीगी सी सुनाकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। डा.अतुल वर्मा का गीत यह शाम मस्तानी मदहोश किये जाये और मधु वर्मा का गीत खिलते हैँ गुल यहाँ श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। प्रकाश चंद्र सक्सेना का चला जाता हूँ किसी की धुन में ने वातावरण आनंदमय कर दिया।जितेंद्र सक्सेना ने छूकर र्मेरे मन को किया तूने जो इशारा ,रश्मि सक्सेना ने छोटी सी यह दुनिया पहचाने रास्ते हैँ अजय चौहान ने किशोर कुमार के हिट गीत चांदनी रात में पहले भी पहले भी कभी देखा है प्रस्तुत करके समा बांध दिया,प्रसिद्ध गायक सत्येन्द्र सक्सेना ने आपकी आंखों में कुछ महके हुए से राज हैं की शानदार प्रस्तुति दी। गायिका शकुन सक्सेना ने “तू है तो दुनिया कितनी हंसीं है पेश करके वातावरण गुंजायमान कर दिया। सुधीर मोहन हमें जीने की चाहत न होती,कमल भाटिया ने ओ मेरी शर्मीली,असित रंजन ने सुंदर प्रस्तुति दी।क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि वह हर वर्ष किशोर दा की पुण्यतिथि पर उन्हीं के गीतों से उन्हें श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद करते हैं। सभी का आभार महासचिव प्रदीप माधवार ने व्यक्त किया। सरला चौधरी, निम्मी शर्मा,अनिला रंजन और संध्या भाटिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।