बरेली। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने 26 सितंबर के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए बेकुसूरों की मदद के लिए आठ सदस्यीय लीगल पैनल यानी वकीलों का पटल गठित किया है। जो लोग अपने बेकुसूर रिश्तेदारों की पैरवी में मदद चाहते हैं, वो ख़्वाजा कुतुब स्थित आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” पर संपर्क कर सकते हैं। आरएसी की ओर से गठित किए गए लीगल पैनल का नेतृत्व वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद अली ख़ान करेंगे, जो सहायक लोक अभियोजन अधिकारी भी रहे हैं। पैनल में एडवोकेट इरफान खान,श्यामवीर सिंह, यदुवेंद्र सिंह, जहाँगीर बेग, आमिर ख़ान,इमरान खान और जमाल अज़हरी शामिल हैं। यह लीगल पैनल बरेली में 26 सितंबर के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए बेक़ुसूर लोगों की कानूनी मदद करेगा। जिन लोगों को क़ानूनी मदद की दरकार है वो आरएसी मुख्यालय पहुँचकर अपने बेक़ुसूर रिश्तेदारों नाम, पते और मुक़दमों की जानकारी उपलब्ध कराएं। उनकी हर संभव कानूनी मदद की जाएगी। नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा है कि देश का संविधान सभी नागरिकों को कानूनी पैरवी का अधिकार देता है। हमारे देश का क़ानून साफ कहता है कि जब तक किसी पर दोष सिद्ध न हो जाए तब तक उसे अपराधी नहीं माना जा सकता। लीगल पैनल के ज़रिए आरएसी संवैधानिक रूप से बेक़ुसूरों की मदद के लिए आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी यह महसूस होता है कि देश में कानून का राज होना चाहिए और बेक़ुसूरों की मदद करनी चाहिए वो संवैधानिक दायरे में रहते हुए आगे बढ़े और बेक़ुसूर नागरिकों को इंसाफ दिलाए।