विधायक महेश गुप्ता ने दिवाली पर दस करोड़ से सड़कों के निर्माण का तोहफा दिया

बदायूं l शहर भाजपा विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों के चलते शासन ने वजीरगंज कशेर कटिया से विजय नगला वाया असिस वर्खिन की जर्जर सड़क के निर्माण के लिए 96 लाख से अधिक की धनराशि अवमुक्त की है, इस सड़क का निर्माण 9 करोड़ 91 लाख से अधिक से बनेगी l क्षेत्रीय विधायक का कहना है कि शेष धनराशि भी जल्दी अवमुक्त हो जाएगी l यह रोड बजीरगंज से कुंवरगांव होते हुए बरेली रॉड पर जुड़ता है। सड़क का सुधरीकरण हो जाने से दर्जनों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा लंबे अरसे से यह सड़क जर्जर बनी हुई थी l इस सड़क के लिए धनराशि अवमुक्त होने के संबंध में शासन के सचिव अभिषेक गंगवार ने प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को भेजा है l बदायूं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली यह सड़क काफी समय से खस्ताहाल बनी हुई थी बरसात के कारण लोगों को आवागमन में और भी ज्यादा दिक्कत हो रही थी l वजीरगंज क्षेत्र के लोग इस सड़क से होते हुए विजय नगला होकर बरेली को आते जाते हैं बड़ी संख्या में वाहनों का आना-जाना रहता है l सड़क की जर्जर हालत के संबंध में क्षेत्र की जनता ने पूर्व राज्य मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक महेश सिंह गुप्ता को अवगत कराया था श्री गुप्ता ने स्वयं सड़क का जायजा भी लिया था और उन्होंने जनता को इस बात का आश्वासन दिया था कि वह सड़क का पुनर्निर्माण करेंगे इसके लिए पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री से मिले थे l पूर्व राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराते हुए सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए धनराशि दिलाए जाने का अनुरोध किया था मुख्यमंत्री ने तत्काल ही शासन को इस सड़क के लिए धनराशि दिलाए जाने के निर्देश दिए l प्रस्ताव के अनुसार शासन ने सड़क के सुधरीकरण को 9 करोड़ 91 लख रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत की l उसी क्रम में शासन ने सड़क का कार्य शुरू कराया जाने के लिए प्रथम किस्त के रूप में 96 लाख 78 हजार रुपए की धनराशि अवमुक्त की है l इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि कार्यवाही संस्था को जल्द से जल्द कार्य शुरू कराए जाने के भी निर्देश शासन की ओर से दिए गए हैं l श्री गुप्ता ने बताया कि 9 करोड़ से भी अधिक की धनराशि से इस सड़क पर कार्य होगा सिर्फ धनराशि भी जल्द से जल्द दिलाई जाएगी l सड़क का कार्य पूरा हो जाने के बाद क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को काफी लाभ मिलेगा l यह सड़क विकास की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है l इधर सड़क के सुधरीकरण के लिए धनराशि मिल जाने से क्षेत्र के लोगों में अधिकतर थी खुशी है l
वर्जन कई और सड़कों का भी प्रस्ताव बनाकर शासन को दिया गया है क्षेत्र में दर्जन और सड़कों का कार्य भी चल रहा है उनका प्रयास है कि किसी भी गांव में कोई भी सड़क जर्जर ना हो l हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है l क्षेत्र का विकास ही उनका मुख्य उद्देश्य है और इस दिशा में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है l महेश चंद गुप्ता,भाजपा विधायक बदायूं