बदायूं। नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए मंगलवार को पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने 53 लाख की लागत से खरीदे गए दो जेसीबी लोडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बड़े नालों और नालियों की सफाई भी अधिक सुचारू रूप से की जा सकेगी। पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने कहा कि नगर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है, और इसके लिए हर संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं। दो जेसीबी लोडर के माध्यम से नालों की सफाई के कार्य में तेजी आएगी। साथ ही कूड़े के ढेर उठाने में राहत मिलेगी। इस मौके पर सभासद अबरार, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यव एवं सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, शरीफ अहमद, रजनेश चन्द्र, महेश बाबू, निर्माण लिपिक सचिन सक्सेना, नवैद इकबाल गनी, सुमित सिंह, मनोज सोनकर, इमरान समेत पालिका के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।