एचपी इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में “दीपोत्सव 2025” का भव्य शुभारंभ,रंगारंग कार्यक्रम हुए

बदायूं। एचपी इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में आज दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य और रंगारंग शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के पहले ही दिन पूरे कैंपस में रचनात्मकता, उल्लास और भारतीय परंपराओं की झलक देखने को मिली। दीपों की जगमगाहट, संगीत की मधुर धुनें और छात्रों की उत्साहित प्रस्तुतियों ने माहौल को दीपावली की तरह जीवंत बना दिया।

पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने रंगोली मेकिंग, सेल्फी प्वाइंट डिजाइन, सोलो सिंगिंग और सोलो डांसिंग में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हर प्रस्तुति में जहां कला और कौशल का संगम देखने को मिला, वहीं छात्रों के उत्साह ने कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध निदेशक रजत पटेल और प्रचार्या डॉ. रतिका चावला ने निर्णायक के रूप में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया और छात्रों को प्रोत्साहित किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक रजत पटेल ने अपने उत्साहपूर्ण संबोधन में कहा “एचपी इंस्टिट्यूट सदैव छात्रों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों से भी जोड़ने का कार्य करता है। दीपोत्सव जैसे कार्यक्रम छात्रों में टीमवर्क, आत्मविश्वास और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को प्रज्वलित करते हैं। मैं सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ।” वहीं प्रचार्या डॉ. रतिका चावला ने कहा “दीपोत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे छात्रों की ऊर्जा, सृजनशीलता और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। हर छात्र ने अपनी प्रस्तुति से यह साबित किया है कि जब अवसर मिलता है, तो प्रतिभा खुद अपनी रोशनी से चमक उठती है। कल इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और अगले दिन कई और शानदार प्रस्तुतियाँ होंगी जो इस आयोजन को अविस्मरणीय बना देंगी।” संस्थान के सभी शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों के सहयोग से दीपोत्सव का पहला दिन बेहद सफल और यादगार रहा। कल कार्यक्रम के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ कई नई गतिविधियों और मंचीय प्रस्तुतियों का आयोजन होगा, जिसकी तैयारी जोरों पर है। आज का दिन एचपी इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के लिए न केवल एक सांस्कृतिक पर्व रहा, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी बना कि जब युवा मन रोशनी से भर जाए, तो शिक्षा का हर कोना उत्सव बन जाता है।