बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम करमपुर चौधरी में दबंगों द्वारा महिला समेत चार लोगों को लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस ने गंभीर चोटों के बावजूद मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता शबनम पत्नी जुल्फकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 12 अक्टूबर को सुबह लगभग 11 बजे गांव के ही रियासत, उसकी पत्नी साईन, बेटे हसनैन और मुन्ना जबरन घर में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों व लोहे की सरिया से हमला कर दिया। इस दौरान शबनम, अनीसा बेगम, समरीन (14) और राशिद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद शबनम ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया, परंतु पुलिस ने केवल सामान्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। पीड़िता ने मांग की है कि मुकदमे में संगीन धाराओं में तरमीम कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।