बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 30 ग्राम अवैध स्मैक, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। थाना अलीगंज पुलिस टीम ने रविवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर आंवला मार्ग स्थित गुरु गोरखनाथ धर्मकांटा के सामने ग्राम मण्डोरा की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त रिफाकत पुत्र बाबू शाह निवासी ग्राम मण्डोरा थाना अलीगंज, उम्र 46 वर्ष को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से पॉलिथीन में रखी 30 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि रिफाकत पहले भी नशे से जुड़े मामलों में लिप्त रहा गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक प्रणव श्रोत्रिय (प्रभारी चौकी गैनी), उपनिरीक्षक मुकेश कुमार एवं कांस्टेबल चमन लाल शामिल रहे।