बरेली। रेड रन स्टेट मैराथन लखनऊ में 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई जिसमें बरेली के पुनीत कश्यप ने रैड रन स्टेट मैराथन में स्वर्ण पदक जीतकर शहर का और जिले का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही वह नागालैंड में आयोजित नेशनल मैराथन के लिए भी चयनित किए गए हैं। जो की 30 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। पुनीत किसान के बेटे हैं इनका सपना है कि इंटरनेशनल लेवल पर खेल कर देश का और अपने कोच का नाम रोशन करें। शाहजहांपुर के रहने वाले पुनीत पिछले दो सालों से अंतर्राष्ट्रीय कोच अजय कश्यप के दिशा निर्देशन में निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे हैं। पुनीत 3000 मी और 5000 मी के धावक हैं। क्रॉस कंट्री ओर मैराथन वह इसलिए दौड़ते हैं ताकि उनकी डाइट और किट का खर्चा निकाल सके क्योंकि अधिकतर मैराथन और क्रॉसकंट्री में कैश प्राइज दिया जाता है। इससे पहले भी पुनीत कई क्रॉस कंट्री जीत चुके हैं पुनीत ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच के उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण को दिया। उनकी इस जीत पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र तोमर ने एवं सभी वरिष्ठ खिलाड़ी गीता शर्मा अरोड़ा पंकज कुमार संजय सिंह बलवंत रंजीत आदि ने उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए।