बरेली। भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज (रजि.) भावाआधस के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष अंशु आर्य के नेतृत्व में समाज के लोगों ने देश की प्रसिद्ध टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप द्वारा भगवान वाल्मीकि पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि एंकर ने अपने शो ब्लैक एंड व्हाइट में रामायण के रचयिता त्रिकालदर्शी भगवान वाल्मीकि को अपशब्द कहे और उन्हें “चोर-डाकू” जैसे आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित किया, जिससे पूरे वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भगवान वाल्मीकि महाराज वही हैं जिन्होंने भगवान श्रीराम के जन्म से लगभग 10 हजार वर्ष पूर्व रामायण की रचना की थी, माता सीता को आश्रय दिया था, लव-कुश का पालन-पोषण किया और उन्हें संस्कार व शिक्षा दी थी। उन्हीं महान ऋषि के अपमान से समाज में गहरा रोष व्याप्त है। समाज के एससी एसटी उत्तर प्रदेश सदस्य उमेश कठेरिया , केन्द्रीय प्रचारक रंजीत सिंह कोठोरी और पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने मांग की कि उक्त एंकर पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए, साथ ही उन्हें न्यूज चैनल से तत्काल हटाकर सभी संस्थानों में प्रतिबंधित किया जाए। प्रदर्शन के दौरान समाज के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। वाल्मीकि समाज ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में हरीश बाबू बाल्मीकि, सुनील भारत, विशाल, सुरजीत , अशोक कुमार, गुड्डू, बंटी, सुरेन्द्र चौधरी, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।