बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने रविवार शाम ग्राम लभारी के जंगल क्षेत्र में जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 52 पत्तों की ताश की गड्डी और 1130 रुपये नकद बरामद किए हैं। थाना सिरौली के उपनिरीक्षक आकाश कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ग्राम लभारी के बाहर खेतों की ओर पहुँची, जहाँ तीन लोग ताश की बाजी लगाकर रुपये की हार-जीत का खेल खेल रहे थे। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर तीनों को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नेम सिंह , चन्द्रप्रकाश और पुष्पेन्द्र , तीनों निवासी ग्राम लभारी, थाना सिरौली, जनपद बरेली के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से कुल 1130 रुपये नकद और ताश के 52 पत्ते बरामद किए। तीनो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई ।