बरेली। चौपला ओवरब्रिज पर गलत सड़क निर्माण को सही कराने के लिए जिला प्रशासन, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीक्षण अभियंता एवं किसान एकता संघ के पदाधिकारीयो ने चौपला ओवर ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया। बताते चलें कि किसान नेता डॉ रवि नागर के नेतृत्व में पिछले कई महीनो से चौपला पुल पर गलत सड़क निर्माण के कारण आम जनता को हो रही परेशानी को लेकर आंदोलन चल रहा था। जिस संबंध में पिछली 18 सितंबर को किसान नेता डॉ रवि नागर ने रामगंगा जी से जल लेकर पदयात्रा कर जिला अधिकारी बरेली को ज्ञापन सोपा था। जिसके बाद ही जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट बरेली ने स्थलीय निरीक्षण के लिए एन एच के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण के लिए जिला प्रशासन की टीम गठित की थी। जिसने आज मौके पर जाकर निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता ने बताया की सड़क का निर्माण ओवर ब्रिज के बीच में जॉइंट्स से सड़क ऊंची बन जाने के कारण जॉइंट्स पर गहरी नालियां बन गई हैं। जिसके कारण आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। जॉइंट्स को ऊंचा उठने के लिए एस्टीमेट भेजा जाएगा। उसके पश्चात शीघ्र से शीघ्र इस पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा कि किसान एकता संघ के आंदोलन का जिला प्रशासन ने सकारात्मक रुख दिखाया है। इसके लिए जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं किंतु अभी एन एच आई ने इसका इस्टीमेट भेजा है। जब तक इस पर कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता तब तक हम जनहित की इस मांग से पीछे नहीं हट सकते है। स्थलीय निरीक्षण में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीक्षण अभियंता सुजीत गुप्ता, राजकुमार परिहार,किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ रवि नागर, राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा पं राजेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष चौ श्यामपाल गुर्जर,मंडल अध्यक्ष बोहरन लाल गुर्जर, मंडल महासचिव डा अंशु भारती,जिला उपाध्यक्ष गिरीश गोस्वामी,धनपाल मौर्य आदि मौजूद रहे।