बरेली। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी वेल्फेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक कोषागार परिसर बरेली में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल रहे। इस दौरान 83 सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी उपस्थित सदस्यों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाएं वितरित कीं। कार्यक्रम में धर्मपाल सिंह, महेश चन्द्र रस्तोगी, राममूर्ति लाल एवं रूपलाल का जन्मदिन मनाया गया। संगठन में 24 नए सेवानिवृत्त सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की, जिनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। राजेश मिश्रा ने घोषणा की कि कोषागार परिसर में मीटिंग हाल का निर्माण जल्द कराया जाएगा और शासन स्तर पर इसके लिए पहल की जाएगी। अध्यक्ष राकेश चन्द्र सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।