बरेली। रोटरी क्लब फ्रेगरेंस की ओर से करवा चौथ का पर्व एक निजी हाल में धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्याएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी नजर आईं और पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और तिलक समारोह से हुई। मुख्य आकर्षण रही ‘सोलह सिंगार प्रतियोगिता’, जिसमें महिलाओं ने अपनी पारंपरिक सुंदरता और श्रृंगार का प्रदर्शन किया। इसमें साक्षी अग्रवाल को ‘करवा चौथ क्वीन’ का खिताब मिला। इसके अलावा पासिंग पार्सल, हाऊजी जैसे मनोरंजक खेल आयोजित हुए। रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने माहौल को और जीवंत बना दिया। क्लब अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं को अपनी प्रतिभा और संस्कृति को प्रदर्शित करने का अवसर देते हैं। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सुधा गुप्ता और सेक्रेटरी मुक्ता अग्रवाल ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया।