बरेली। भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा देने वाले आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के पावन अवसर पर सदर कैंट स्थित वाल्मीकि मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैंट विधायक एवं प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने मंदिर में आरती कर हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रवेश पाराशर एवं उनकी पूरी टीम सहित वाल्मीकि समाज के सभी सदस्यों को जयंती की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन हरि सिंह वरदान ने किया। इस मौके पर एससी-एसटी आयोग सदस्य उमेश कठेरिया, शिशुपाल कठेरिया, हरि सिंह वरदान, हरबंस सिंह, अमरीश कठेरिया, अंशु आर्य, विजय वाल्मीकि, मंगु सिंह, राकेश फौजी, ओमप्रकाश अकेला, अंकित आर्य, अंकुश आर्य, मास्टर अनिल वाल्मीकि, वेद प्रकाश वाल्मीकि, पार्षद वैभव जायसवाल, संजीव वाल्मीकि, दीपक वाल्मीकि, ऋषि पाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।