महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सभा का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ

बदायूं। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में श्री अग्रवाल सभा द्वारा भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आर.के. रिसॉर्ट में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। समारोह में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में जहां समाज के उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया गया, वहीं गीत, संगीत और नृत्य के कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के संरक्षक प्रेम शंकर अग्रवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंदौसी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति उझानी के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार गोयल, तथा अग्रवाल सभा बिसौली के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात समाज के जूनियर व सीनियर बच्चों द्वारा एकल, युगल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। मंच पर प्रस्तुत बाल कलाकारों ने देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक नृत्यों और आधुनिक थीम पर आधारित नृत्य से समां बांध दिया। महिलाओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य और गीतों की मधुर धुनों ने सभी उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बच्चों की प्रतिभा और उत्साह ने पूरे समारोह में नई ऊर्जा का संचार कर दिया। समारोह के दौरान अग्रवाल समाज के उन सदस्यों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार, समाजसेवा और प्रशासनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। सम्मानित किए गए व्यक्तियों को शॉल, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विमल कृष्ण अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “अग्रवंशियों को राजनीतिक रूप से भी सशक्त होना पड़ेगा। समाज में एकजुटता और भाईचारे को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है। हमें आपसी ईर्ष्या और अभिमान को त्यागकर समरसता और समानता का भाव अपनाना होगा।” सभा के अध्यक्ष हरि अग्रवाल ने कहा कि “देश के आर्थिक विकास में अग्रवाल समाज का योगदान हमेशा महत्वपूर्ण रहा है। जनसंख्या के लिहाज से भले ही समाज की संख्या कम हो, परंतु व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में अग्रवंशियों ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से पूरे देश में पहचान बनाई है।” वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त करने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि “समरसता और सहयोग की भावना से ही हम समाज को मजबूत बना सकते हैं और हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ सकते हैं।” विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश अग्रवाल, बृजेन्द्र कुमार गोयल, संजय कुमार अग्रवाल तथा महिला समिति की अध्यक्षा शिवानी बंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं और युवाओं की भूमिका निर्णायक होती जा रही है, इसलिए उन्हें नेतृत्व की मुख्य धारा में लाने के लिए निरंतर प्रयास होने चाहिए। कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित सदस्य डा. एम.एस. अग्रवाल, डा. एम.एस. मित्तल, डा. एस.एन. गोविल, दीपमाला गोयल, डा. मेघा अग्रवाल, प्रमोद गोयल, शिवानी बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, अजय गोयल, शिवानी सिंघल, गुंजन बंसल, नीलम अग्रवाल, अनुभा अग्रवाल, आशीष सिंघल, रवि बंसल, रिशि अग्रवाल, प्रशान्त बंसल, अनिता अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, सुनीता सिंघल, रमा अग्रवाल, दिनेश गोयल, विमल अग्रवाल, अम्बरीश गोयल, मुनीश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, विश्वदीप सिंघल, रेनू अग्रवाल, राधा गोयल, राम मोहन अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सागर अग्रवाल, सार्थक गोयल, निकिता अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, रति गोयल, शुभि गोयल, रतिका गोयल, रोमिल गोयल, मोहित अग्रवाल, शान्तनु बंसल, आशु बंसल, रचित बंसल आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सह सचिव एवं मीडिया प्रभारी दिलीप अग्रवाल ने किया, जिन्होंने अपनी मधुर वाणी और मंच संचालन कौशल से पूरे समारोह को सजीव बनाए रखा। अंत में, सभा के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों, कलाकारों और उपस्थित समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए समाज की एकता और प्रगति के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।