बरेली । थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम बीजामऊ निवासी एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि 7 अक्टूबर की सुबह उनकी 14 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। तभी गांव के ही करन सिंह (19) पुत्र टीकाराम घर में घुस आया और गलत काम करने की नीयत से उसकी पुत्री को दबोच लिया। शोर मचाने पर गांव के हरीशंकर पुत्र गोपाली और मुन्नालाल पुत्र बालकराम भी घर में घुस आए और बच्ची का मुंह बंद कर उसे कमरे में ले जाने लगे, लेकिन बच्ची के रोने पर तीनों आरोपी भाग गए। महिला का कहना है कि जब उसने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि हाफिजगंज पुलिस को दी गई तहरीर पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई, बल्कि गांव के प्रधान वीरेंद्र सिंह ने समझौते का दबाव बनाया। इसी दौरान थाना पुलिस ने महिला के पति को भी थाने में बुलाकर रातभर हिरासत में रखा। महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में भी की, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी प्रभावशाली हैं और पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। उसने एसएसपी से न्याय और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।