“नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा बोले – बरेली अब विकास की नई पहचान, 130 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास”

बरेली। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस क्रम में शनिवार को वे बरेली पहुंचे, जहां जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने 49.32 करोड़ रुपये की 130 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने बरेली के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “मैं नगर विकास मंत्री हूं, इसलिए नगर के विकास की ही बात करता हूं।” बरेली के जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि बीते वर्षों में बरेली नगर निगम और महापौर के प्रयासों से शहर का स्वरूप बदला है। सड़कों का चौड़ीकरण, नई लाइटों की स्थापना और सौंदर्यीकरण कार्यों से बरेली पहले से कहीं अधिक सुंदर दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि “महापौर उमेश गौतम, नगर आयुक्त और नगर निगम की पूरी टीम बधाई की पात्र है जिन्होंने बरेली को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया है।” कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने नगर निगम की 130 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत लगभग 50 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं में सड़क, नालियां, लाइट, पार्क और अन्य जनहित से जुड़े कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं जनहितकारी और जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने वाली हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिजली विभाग की तीन परियोजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में बिजली विभाग की लगभग 1000 करोड़ रुपये की योजनाएं पूरी की गई हैं, जिससे प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर हुई है। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ सरकार अवैध कब्जों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने खुलासा किया कि संभल जिले में करीब 86 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया है, और इसी तरह बरेली में भी कुछ स्थानों पर कब्जे की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने साफ कहा, “बरेली में नगर निकाय या सरकार की एक इंच जमीन भी अवैध कब्जे में नहीं रहने दी जाएगी।” अखिलेश यादव के फेसबुक अकाउंट निलंबन पर पूछे गए सवाल के जवाब में ए.के. शर्मा ने कहा, “अखिलेश यादव को भाजपा से हैकिंग का डर नहीं होना चाहिए। जनता उनका असली चेहरा जानती है। अगर उन्होंने सरकार में रहते हुए जनता के लिए कुछ किया होता, तो आज उन्हें सोशल मीडिया का सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ती।” उन्होंने रामपुर और संभल में हुई अपनी यात्राओं का भी उल्लेख किया और सवाल उठाया कि “वहां की सड़के और पार्क 70 सालों में क्यों नहीं बने?” इसके विपरीत उन्होंने कहा कि बरेली में पिछले तीन सालों में स्ट्रीट लाइटों की संख्या 28 हजार से बढ़कर लगभग 90 हजार हो गई है, जो शहर की प्रगति का स्पष्ट प्रमाण है। अंत में मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनसेवा और जनकल्याण है। विकास के हर कार्य में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि उत्तर प्रदेश के हर शहर को “स्मार्ट सिटी” की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।