बदायूँ। विगत अनेक वर्षों से जनपद में विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क योग सिखाने वाले योगसेवक सचिन भारद्वाज “यशोधन” को भारत स्वाभिमान के मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश भ्राता की संस्तुति पर राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री ने lभारत स्वाभिमान की पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया है। ज्ञात हो कि भारत स्वाभिमान योगऋषि स्वामी रामदेव एवं आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण का मुख्य संगठन है। जिसके साथ पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति, युवा भारत, सोशल मीडिया और पतंजलि महिला समिति संयुक्त रूप से योग एवं स्वदेशी की विचारधारा को जन -जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैँ। स्थानीय डायट ऑडिटोरियम प्रांगण में नियमित चलने वाली योगकक्षा में भारत स्वाभिमान के नवनियुक्त राज्य समिति सदस्य यशोधन का योग करने वाले साधक एवं साधिकाओं ने पटका पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर योगसेवक यशोधन ने कहा कि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने घर -घर योग की अलख जगाई है। इसके साथ ही देश का सबसे बड़ा स्वदेशी अभियान भी दोनों महापुरुषों द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर चलाया जा रहा है। जो कि अब भारत में जन -जन का अभियान बन चुका है। हम सबको भी योग और स्वदेशी के अभियान के साथ जुड़कर मुख्य भूमिका में कार्य करना है। इस अवसर पर गिरधारी सिंह राठौर गुरु, आवेश कुमार, सुरेंद्र शाक्य, अवधेश सिंह, संदीप गुप्ता, सुरेशपाल सिंह, सरवेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह यादव, दिनेश शर्मा, त्रिवेंद्र कुमार, लवली चौहान, अनीता सिंह, मंजू यादव आदि मौजूद रहे।