डीएम ने धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया,दिए दिशा निर्देश

बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ उझानी मण्डी में स्थापित खाद्य विभाग के धान एवं बाजरा क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने कांटा चेक किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसानो के प्रति सौम्य एवं शालीन व्यवहार हो तथा कृषकों को अपने धान व बाजरा आदि का विक्रय करने व उनका भुगतान प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बैनरों के अतिरिक्त क्रय केन्द्रों व मण्डियों में वॉल पेन्टिंग करायी जाए, जिसमें केन्द्र प्रभारी के नाम मोबाइल नंबर व टोल फ्री नम्बर सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित हों। केन्द्र पर कृषक के बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, छाया आदि की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध मिली। डीएम ने मण्डी सचिव को निर्देशित किया कि बाट-माप कार्यालय से कांटें स्टेम्पिंग की मोहर लगवा ली जाए एवं इसका प्रमाण पत्र भी केन्द्र पर सरंक्षित रखा जाए, जिससे टैम्परिंग (छेड़छाड़) की संभावना न रहे। केन्द्र प्रभारी अपने फोन किसान मित्र ऐप डाउनलॉड कर कृषक के आधार से एनपीसीआई पोर्टल पर बैंक खाते की पीएफएमएस से सत्यापन की स्थिति चेक कर लें। डीएम ने बताया कि शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत धान कॉमन का रुपए 2369, ग्रेड ए का रुपए 2389, बाजरा का रुपए 2775 एवं मक्का रुपए 2400 प्रति कुन्तल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। धान की क्रय अवधि 01 अक्टूबर से 31 जनवरी, 2026 तक एवं मक्का एवं बाजरा की क्रय अवधि 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक निर्धारित की गयी है। डीएम ने बताया कि क्रय केन्द्र खोले जाने का समय प्रातः 09 बजे से सांय 05 तक निर्धारित है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जनपद बदायूँ में विपणन शाखा के 17, पी0सी0एफ0 संस्था के 08, भा0खा0नि0 संस्था के 01, पी0सी0यू0 संस्था के 05 तथा यू0पी0एस0एस0 संस्था के 06 कुल 37 धान क्रय केन्द्र तथा विपणन शाखा के 16 बाजरा क्रय केन्द्र एवं 04 मक्का क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में धान खरीद का लक्ष्य 37000 मीट्रिक टन है, जिसके सापेक्ष प्राप्ति 5.6 मीट्रिक टन हुई है, बाजरा लक्ष्य 16500 मीट्रिक टन है, जिसके सापेक्ष प्राप्ति शून्य है तथा मक्का 100 मीट्रिक टन है जिसके सापेक्ष प्राप्ति शून्य है। इस अवसर पर एडीएम एफआर वैभव शर्मा, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।