डीएम ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया,व्यवस्थाओं का जायजा लिया

hhhgh
previous arrow
next arrow

बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शुक्रवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केंद्रां का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित मजिस्ट्रेट व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी व राधेलाल इंटर कॉलेज कछला सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रां का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं यथा साफ-सफाई, सीसीटीवी, तलाशी की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था व प्रकाश व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का एक-एक कर मुआयना किया व संबंधित मजिस्ट्रेट व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि अभ्यार्थियों व उनके साथ आने वाले अभिभावकों की सहूलियत के दृष्टिगत बस अड्डो व रेलवे स्टेशन पर रूट चार्ट लगाने के लिए कार्मिकों की तैनाती की गई है। उन्होंने अधिकारियों को अभ्यर्थियों के ठहरने की उचित व्यवस्था हेतु होटल व गेस्ट हाउस आदि का निरीक्षण तथा खाद्य सामग्रियों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए ताकि अभ्यर्थियों किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल प्रत्येक परीक्षा केंद्र व अन्य जगहों पर मौजूद रहेगा। 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में कुल 6854 अभ्यर्थी दोनों पालियां में प्रतिभाग करेंगे। 16 विद्यालयों व महाविद्यालयों में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि की तैनाती की गई है। परीक्षा के सफल आयोजन करने के लिए 18 सेक्टर व 7 जोन बनाए गए हैं। सभी पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इस अवसर पर मजिस्ट्रेट, अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights