मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत रन फ़ॉर एम्पावरमेंट मैराथन का भव्य आयोजन हुआ

- बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में “मिशन शक्ति अभियान-5.0” के तहत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से जनपद स्तर पर “Run For Empowerment (मैराथन)” का आयोजन किया गया।
- इस Run For Empowerment (मैराथन) में जनपद की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्कूल की छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और समाज को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया ।
- दौड़ के दौरान महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों एवं अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरित किए गए । कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया ।
- इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट चौराहे से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया तथा उनकी सराहना करते हुए कहा गया कि “ जब एक बालिका दौड़ में भाग लेती है, तो वह केवल दौड़ नहीं रही होती, बल्कि अपने अधिकारों, आत्मबल और सपनों की ओर अग्रसर होती है। मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक क्रांति है जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना और उन्हें सशक्त बनाना है।”
- अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कहा गया कि- महिला सुरक्षा में समाज की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। जब तक समाज के सभी वर्ग मिलकर योगदान नहीं देंगे, तब तक कोई भी प्रयास पूर्ण नहीं हो सकता । अंत में उपस्थित छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि वे निर्भीक होकर अपने सपनों को साकार करें- जनपदीय पुलिस प्रशासन सदैव उनके साथ हैं ।
- कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सुरक्षा सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं- जैसे वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेंटर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 आदि के साथ-साथ मिशन शक्ति अभियान, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, तथा बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई और जागरूक किया गया । कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 ह्रदेश कठेरिया,क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय,प्रभारी निरीक्षक महिला थाना ज्योति सिंह,प्रभारी मिशन शक्ति 5.0 शशि मलिक,प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन्स मनोज कुमार सिंह व अन्य अधि0गण/कर्म0गण मौजूद रहे ।