उझानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपकेंद्र प्रसब केंद्र बसावनपुर ब्लाक अंबियापुर बिल्सी बदायूं में जो कि पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा था जिसको खुलवाने हेतु भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं ग्रामीण वासी 6 अक्टूबर से लगातार धरना प्रदर्शन पर बने हुए हैं स्वास्थ्य विभाग लगातार उप केंद्र में रोजाना उसे सुचारू बनाने रखने के लिए लगातार कार्य कर रहा है लेकिन भारतीय किसान यूनियन (भानु )जब तक धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेगी जब तक पूरी व्यवस्थाएं 100% ठीक नहीं हो जाएगी। इसी क्रम में आज तीसरे दिन धरना व प्रदर्शन जारी रहा इस धरना प्रदर्शन में अतुल तोमर , अनिल ठाकुर ,नवीन गोस्वामी , विकेश ठाकुर , हरनेस, श्रीपाल, दिनेश, सुरजीत, जितेंद्र, सूरज ,आराम सिंह, रामस्वरूप राणा ,अजीत कुमार ,अमर सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।