बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत थाना प्रेमनगर में एक अनूठी पहल की गई, जिसमें मेधावी छात्रा को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। श्री गुलाब राय मोंटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिता तिवारी, पुत्री सर्वेश तिवारी, निवासी अशोक नगर तिराहा, को एक दिवसीय थानाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने जनसुनवाई केंद्र पर आए प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अंशिता ने थाना प्रभारी कार्यालय, महिला सुरक्षा केंद्र, CCTNS कार्यालय, जनसुनवाई कक्ष, डाक कार्यालय और हवालात का निरीक्षण किया तथा कार्यप्रणाली की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसी पहलें बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना को बढ़ाती हैं। वहीं, अंशिता ने कहा कि यह अनुभव उन्हें महिलाओं की सुरक्षा और समाज सेवा के महत्व को समझने का अवसर देता है। मिशन शक्ति अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।