बरेली। थाना भमोरा पुलिस ने छिनैती की घटना का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई में आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा एक जोड़ी सोने के कुण्डल बरामद हुए हैं। थाना भमोरा क्षेत्र में 4 अक्टूबर को देवचरा के पास टहल रही एक महिला के कानों से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने के कुण्डल छीन लिए गए थे। इस संबंध में थाना भमोरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना के खुलासे के लिए थाना प्रभारी सनी चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार अभियुक्त की तलाश में जुटी थी। 7/8 अक्टूबर की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त थाना क्षेत्र के पढ़री दाल पर मौजूद है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो अभियुक्त ने खुद को घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त दिनेश पुत्र झुन्नीलाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमोरा जिला बरेली मूल निवासी लहरावन थाना बहजोई जिला सम्भल के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस तथा लूटे गए सोने के कुण्डल बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह करीब 15-20 वर्षों से देवचरा में रह रहा है और राजमिस्त्री का कार्य करता है। आर्थिक तंगी के चलते उसने लालचवश महिला के कान से कुण्डल छीन लिए थे। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास व आ Arms Act की धाराएं शामिल हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सनी चौधरी, व० उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राघव, उप निरीक्षक शैलेन्द्र तोमर, उप निरीक्षक हीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुन्तल, कांस्टेबल उन्नत पंवार, कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल प्रशान्त चौधरी।