बरेली में मात्र पांच नेता मिल सके सपा मुखिया अखिलेश यादव से,हंगामा

बरेली । जिला प्रशासन ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के मात्र पांच नेताओं को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सिविल एयरपोर्ट पर मिलने की इजाजत दी। अखिलेश ने हवाई अड्डे पर सपा नेताओं से बड़े हैरत से पूंछा की मात्र पांच लोग क्यों आए। उन्हें अवगत कराया गया कि मात्र पांच नेताओं को प्रशासन ने हवाई अड्डे तक आने पहुंचने की अनुमति दी। अखिलेश यादव लगभग 12 बजे बरेली के सिविल एयरपोर्ट पर हवाई जहाज से उतरे , वहां तैयार खड़े हेलीकॉप्टर में बैठना से पूर्व सांसद नीरज मौर्य, विधायक अताउर रहमान विधायक शहजिल इस्लाम, सपा के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने स्वागत किया। इसके बाद तत्काल अखिलेश यादव हैलीकॉप्टर से रामपुर के लिए रवाना हो गए। रामपुर रवाना हो ने से पूर्व वह जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप से कह गये कि वापसी में सपा के पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व महानगर अध्यक्ष को साथ लायें। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीयअध्यक्ष से मिलने के लिए बरेली के तमाम नेता हवाई अड्डे जाना चाहते थे, लेकिन बैरियर टू पहले 100 मीटर दूर रोक दिया गया। सपा नेता पीलीभीत बाई पास रोड पर बैठ गये। क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में बरेली एयरपोर्ट जाने से रोका सीओ पंकज कुमार ने कहा बरेली में बीएनएस 163 लगी है पांच लोगों से ज्यादा एकत्रित नहीं हो सकते अन्यथा चालान हो जाएगा तब प्रमोद यादव ने कहा कि आपका अधिकार है आप अपना कार्य करिए हम अपने नेता से मिलने आए हैं। साथ मैं मौजूद थे सुरेन्द्र सिंह, शिवप्रताप सिंह यादव आरिफ कुरैशी, मुकेश यादव, जितेंद्र सागर, कमल साहू व अन्य नेता मौजूद थे। हवाई अड्डे को जाने वाले सभी मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया। नेताओं को हवाई अड्डे की तरफ जाने नहीं दिया गया। पूर्व मंत्री भगवान सरन गंगवार ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेताओ को अपने नेता से नहीं मिलने दिया। सपा के विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी शिव प्रताप यादव ने कहा कि हम लोग अपराधी नहीं है अपने नेता से भी सपा कार्यकर्ता नहीं मलेगा तो कौन मिलेगा। उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्होंने कानून व्यवस्था के मद्देनजर नजर रोका है। धारा 163 के बीच बरेली पहुंचे अखिलेश यादव, पुलिस ने रोका एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बरेली आगमन से बुधवार को जिले का सियासी माहौल गर्म हो गया। जैसे ही उनका विमान बरेली एयरपोर्ट पहुंचा, पहले से मौजूद सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। लेकिन पुलिस प्रशासन ने धारा 163 (पूर्व में 144) लागू होने का हवाला देते हुए न सिर्फ शहर में प्रवेश पर रोक लगाई, बल्कि एयरपोर्ट परिसर में केवल चुनिंदा नेताओं को ही जाने दिया। एयरपोर्ट से पहले कैलाशपुर रोड स्थित बैरियर नंबर-2 पर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इस पर नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही नारेबाजी शुरू कर दी। “लोकतंत्र की हत्या बंद करो”, “अखिलेश यादव जिंदाबाद”, “सपा कार्यकर्ता एकता जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे। पुलिस ने समझाकर भीड़ को शांत किया और आगे बढ़ने से रोका। प्रशासन ने कहा कि धारा 163 के तहत किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। मौके पर जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, विधायक अताउर रहमान (बहेड़ी), विधायक शहजिल इस्लाम (भोजीपुरा), सांसद नीरज मौर्य (आंवला) समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक सुल्तान बेग, पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव, प्रो. जाहिद खां, कदीर अहमद, शिव प्रताप यादव, शुभलेश यादव, मलखान सिंह यादव आदि भी उपस्थित रहे। सपा नेताओं ने प्रशासनिक रवैये पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। बरेली एयरपोर्ट से लेकर रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय तक अखिलेश यादव का यह दौरा संगठन और सियासत दोनों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।