महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा पर झूम उठा शहर

बरेली । शरद पूर्णिमा को भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा प्रबंधन समिति के तत्वाधान में सिटी सब्जी मंडी स्थित प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर स्थल से भव्य वाल्मीकि शोभायात्रा को शोभा यात्रा अध्यक्ष अंशु आर्य एवं स्वागत अध्यक्ष योगेश कुमार बंटी के साथ मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह, विधायक संजीव अग्रवाल एवं मेयर उमेश गौतम द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । शोभा यात्रा आरंभ स्थल से चलकर बिहारीपुर,किशोर बाजार,जीआईसी रोड, कोतवाली मार्ग,रोडवेज,कालीबाड़ी, श्यामगंज बाजार, ईंट पंजाय चौराहा, माधवबाड़ी मार्ग,मूर्ति नर्सिंग होम वाल्मीकि चौराहा, होते हुए ब्रह्मपुरा वाल्मीकि सद्भावना मेला स्थल पहुंची। यहां मेला अध्यक्ष मनोज थपलियाल द्वारा
वाल्मीकि शोभायात्रा एवं उसके अध्यक्ष अंशु आर्य तथा स्वागत अध्यक्ष योगेश बंटी का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात यहां से वापसी में जाटव पुरा, शिवाजी मार्ग कुतुबखाना होते हुए बिहारीपुर सिटी सब्जी मंडी प्राचीन वाल्मीकि मंदिर स्थल पर पहुंच कर शोभायात्रा संपन्न हुई । यहां पर उत्कृष्ट झांकियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ सभी झांकियां को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया तथा शोभा यात्रा अध्यक्ष अंशु आर्य द्वारा सफल शोभायात्रा के आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया गया । इससे पूर्व शोभायात्रा संचालन के दौरान सामाजिक सद्भाव,एकता एवं भाईचारे का अदभुत नजारा देखने को मिला ।
गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने लायक थी। हिंदू ,मुस्लिम ,सिख, ईसाई समेत सभी जाति एवं धर्मों के युवा भगवान वाल्मीकि की झांकी के साथ-साथ वाल्मीकि समाज के संग कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे। अन्य धर्म के मानने वाले रास्ते में शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रहे थे पानी, शरबत, मिष्ठान, खाने के पैकेट आदि का वितरण कर रहे थे ।
शोभायात्रा में मनोहर एवं मनमोहक झांकियां ने देखने वालों का दिल जीत लिया । जिसमें चंदौसी का मशहूर माता काली अखाड़ा, मुरादाबाद, बदायूं, दिल्ली से आई हुईं विशिष्ट झांकियां,भगवान वाल्मीकि एवं लव कुश की सुंदर झांकी तथा सर्व धर्म एकता समिति का भगवान वाल्मीकि एवं बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर को समर्पित “सामाजिक सद्भाव का एकता रथ” एवं आर्य परिवार बरेली द्वारा राष्ट्रप्रेम देशभक्ति पर आधारित भारत माता की झांकी, जिस पर उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयर स्ट्राइक तथा ऑपरेशन सिन्दूर से संबंधित पाकिस्तान के खिलाफ दिखाए गए भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम का सुंदर चित्रण किया गया था। यह शोभा यात्रा में सभी के आकर्षण का केंद्र रही। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सुंदर-सुंदर झांकियों में देवी देवताओं के प्रतिरूप बने बच्चे एवं युवाओं ने सभी का मन मोह लिया । झांकियों के साथ चल रहे लगभग दो दर्जन से अधिक डीजे ने शोभायात्रा में शमा बांध दिया बच्चे युवा महिलाएं पुरुष सभी भजनों पर नाचते गाते झूमते हुए चल रहे थे । ऐसा लग रहा था मानो पूरा का पूरा शहर इस समारोह में लाखों की संख्या में एकत्र हो गया है लाखों युवाओं का जन सैलाब था। बरेली कॉलेज चौराहा पर तो ऐसा दृश्य था कि डीजे की धुन पर एकत्र हजारों लाखों लोग भगवान वाल्मीकि का जयकारा लगाते हुए मोबाइल से फ्लैशलाइट जलाकर झूम रहे थे। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह कैंप लगाकर शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करके तथा अध्यक्ष एवं स्वागत अध्यक्ष का पुष्पमाला पहना कर अभिनंदन किया । कुछ दिनों पूर्व शहर के माहौल को देखते हुए शोभायात्रा में सुरक्षा के बंदोबस्त के लिए पुलिस एवं प्रशासन के सभी आला अधिकारी एवं शहर के समस्त थानों की फोर्स के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा । इस अवसर पर शहर के तमाम सामाजिक एवं राजनीतिक लोग सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, मंत्री, एस सी आयोग के सदस्य दर्जा राज्यमंत्री ,नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, पार्षद, उपजा से डॉक्टर पवन सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शोभायात्रा अध्यक्ष अंशु आर्य, स्वागत अध्यक्ष योगेश कुमार बंटी,प्रभारी विशाल सिंह बिंदु, मुख्य संचालक हरि सिंह वरदान, हरीश बाबू वाल्मीकि,संरक्षक दर्जा राज्य मंत्री उमेश कठेरिया, मेला अध्यक्ष मनोज थपलियाल,मीडिया प्रभारी अंकित आर्य एडवोकेट,महासचिव विजय वाल्मीकि, महासचिव अंकुश आर्य, उपाध्यक्ष अमरीश कठेरिया, उमेश आर्य, आकाश पुष्कर,शिशुपाल कठेरिया,हरबंस सिंह,प्रभात कुमार, सोनू लाल, देवेश आर्य, संजीव सागर,सुनील भारत,पार्षद अजय रत्नाकर, पार्षद सौरभ वाल्मीकि पार्षद रंजीत वाल्मीकि,रजत सिंह, राघव रत्नाकर,आदित्य सिंह, लखन सिंह, मिस्टर बरेली विशाल वाल्मीकि, विकास सिंह विक्की, सुरेंद्र चौधरी, पारस सिंह,सिद्धांत सिंह, सनी लाल, एडवोकेट गौरव गंभीर,रोहित वाल्मीकि, अभिजीत कठेरिया,
अमित कुमार,आकाश सिंह अक्कू, डॉ सरताज हुसैन, मीसम जैदी, मो दारा एडवोकेट, फारुख खान, डॉ इमरान खान, मोनू खान, जोहेब हुसैन, राहुल शर्मा एडवोकेट, संचित, डालचंद वाल्मीकि, रुस्तम सिंह गुड्डू, पूर्व पार्षद सुनील वाल्मीकि, यश चौहान, अमन कुमार, विपिन कुमार, एडवोकेट अनिल द्ववेदी, दलजीत सिंह, गोविंद वाल्मीकि, सुमित कठेरिया, जयदीप सिंह, दीपक महाजन, आनंद प्रकाश, मनोज भारती, विवेक चौधरी, गगन आर्य, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।