बरेली। हाल ही में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर मामले में हुई हिंसा के बाद शहर में पहले से ही तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश की गई। ‘अखंड भारत संकल्प’ नाम के एक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किया गया कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बैरियर-2 चौकी के पास स्थित मंदिर परिसर में कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। हैंडल से मंदिर के फर्श पर पड़े खून की तस्वीर पोस्ट करते हुए पुलिस प्रशासन और शासन से तत्काल जांच की मांग की गई। पोस्ट वायरल होते ही स्थानीय स्तर पर हलचल मच गई। कई लोगों ने इस पोस्ट पर भड़काऊ टिप्पणियां करते हुए कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। वहीं कुछ यूजर्स ने तस्वीर में दिख रहे खून के निशानों को उर्दू में लिखा शब्द बताना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर माहौल तेजी से गरमाने लगा। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में जो सच्चाई सामने आई, उसने पूरे घटनाक्रम की पोल खोल दी। पुलिस ने बताया कि मंदिर परिसर में कोई आपराधिक या सांप्रदायिक घटना नहीं हुई थी। दो कुत्ते किसी शिकार को मारकर मंदिर परिसर में ले आए थे और वहीं आपस में लड़ पड़े थे। इस दौरान फर्श पर खून फैल गया, जिसे कुछ लोगों ने गलत अर्थ में प्रस्तुत कर अफवाह फैलाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि मंदिर परिसर में किसी ने खून से कुछ लिखा नहीं था। यह मामला पूरी तरह से अफवाह और भ्रामक पोस्ट का है। सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों की पहचान की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर समाज में नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर यकीन न करें और किसी भी संदिग्ध पोस्ट की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। बरेली पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है ताकि शहर में अमन-चैन और सौहार्द बना रहे।