मुजरिया। मंगू नगला के मध्य हिंदुस्तान पेट्रोल पम्प के सामने हाइवे कट के पास मार्ग दुर्घटना हुई। बदायूं के अब्दुल्लागंज थाना उझानी में रामलीला मेला के लिए मथुरा से श्री निवारक रासलीला संस्थान वृंदावन मथुरा से दर्जन भर कलाकारों पिकअप गाड़ी में थे। मथुरा से अलीगढ छर्रा साँकरा दहगंवा सहसवान मुजरिया से उझानी होते हुए अब्दुल्लागंज जा रहे थे। सुबह 4:35 बजे के करीब पिकअप में हिंदुस्तान पैट्रोलियम पंप के सामने मंगू नगला व मुस्तफाबाद के मध्य पेट्रोल पंप के नजदीक हाईवे कट पर खड़ी पिकअप में चालक डीजल डालकर खाली बर्तन पहचाने पंप पर गया था ।इतने में पीछे से अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बैठे दर्जन भर से अधिक रामलीला कलाकार घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही थाना मुजरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल ले गई। बाद में उझानी अस्पताल से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया वहां उपचार चल रहा है। पिकअप में बैठे संचालक मंडल के मालिक मयंक शुक्ला ग्राम नौझील बांधना थाना नौझील बाजना तहसील मठ जनपद मथुरा, देव कुमार ,अमर चंद्र,रोहित चौधरी, कान्हा उपाध्याय,अजय,मनी,उमेश उपाध्याय, बालकिशन, मोनू,निवासी अटला चुंगी वृंदावन,चेतराम पाठक घायल हो गए। किसी के हाथ टूटे हैं किसी के पैर टूटे हुए हैं कोई लहू लोहान है थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह मुजरिया ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा है जहां उनका उपचार चल रहा है पिकअप चालक घटनास्थल से घटनाक्रम को देखते ही फरार हो गया है