बरेली। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और फायरब्रांड नेत्री नेहा यादव मंगलवार को बरेली पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल बुधवार को रामपुर में आजम खान से मिलने अपने प्राइवेट विमान से जाएंगे, और बरेली से कार द्वारा रवाना होंगे। नेहा यादव ने कहा कि बरेली वायलेंस मामले के पीड़ित परिजनों से भी अखिलेश यादव मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार फर्जी मुकदमे लगाकर अपनी असलियत छिपा रही है। नेहा यादव ने कहा, “मुस्लिम वर्ग के लोगों को टारगेट कर प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है।” उन्होंने आगे कहा कि सरकार विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल को पीड़ितों से मिलने नहीं दे रही, जिससे यह साफ होता है कि वह सच्चाई को सामने आने से रोकना चाहती है।