बरेली। शहर की होनहार एथलीट दीपू कश्यप ने अपनी मेहनत और लगन से बरेली का नाम रोशन किया है। 12 से 14 अक्टूबर तक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दीपू का चयन हुआ है। दीपू एक निम्न आय वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता पेशे से हलवाई हैं और सीजन में ही काम मिलने से परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से होता है। बावजूद इसके, पिता ने अपनी बेटी के सपनों को पंख देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका सपना है कि दीपू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करे और एक अच्छी नौकरी पाकर परिवार की जिम्मेदारी संभाले। दीपू पिछले चार वर्षों से अंतरराष्ट्रीय कोच अजय कश्यप के निर्देशन में निःशुल्क प्रशिक्षण ले रही हैं। शुरुआत में वह 100 और 200 मीटर की फर्राटा दौड़ की प्रतिभागी थीं, लेकिन कोच अजय कश्यप के मार्गदर्शन में उन्होंने 400 मीटर हर्डल में हाथ आजमाया और शानदार प्रदर्शन कर अब तक 15 राज्य स्तरीय पदक जीत चुकी हैं तथा एक बार नेशनल स्तर पर भी खेल चुकी हैं। कोच अजय कश्यप ने बताया कि उनके पास ऐसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। “इन बच्चों में अपार क्षमता होती है, बस उन्हें सही दिशा, प्रशिक्षण और पोषण की जरूरत है। मैं पिछले 26 वर्षों से ऐसे बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर तैयार कर रहा हूं। इन्हीं में से कोई भविष्य का ओलंपियन बन सकता है,” उन्होंने कहा। दीपू के राष्ट्रीय चयन पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा, जिला सचिव गजेंद्र तोमर, पंकज कुमार, संजय सिंह, बलवंत, पुष्पेंद्र, सत्यम और रोहित भदौरिया सहित कई खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दीं।