आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन आयोजित, स्वदेशी अपनाने का आह्वान

बरेली। भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली के तत्वावधान में मीरगंज विधानसभा के फतेहगंज पश्चिमी स्थित विजय लक्ष्मी पैलेस में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य हरिओम पाराशरी रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में व्यापारी, प्रबुद्धजन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाना रहा।मुख्य अतिथि हरिओम पाराशरी ने कहा कि भारत सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी करके आम जनता और व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के सपने को साकार करने की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और विक्रय को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया जाएगा। जीएसटी दरों में कमी से न केवल व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है। इसका लक्ष्य हर भारतीय को सशक्त और स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता की शुरुआत स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने से होती है। दीपावली के अवसर पर हर व्यक्ति स्वदेशी वस्तुएं खरीदे और व्यापारी स्वदेशी उत्पाद बेचें, इसके लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए संकल्पों के परिणामस्वरूप भारत आज अर्थव्यवस्था में 11वें से चौथे स्थान पर पहुंच चुका है और शीघ्र ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने युवाओं से नवाचार, स्टार्टअप्स और डिजिटल मंचों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश का धन देश में रहेगा, जीएसटी संग्रह बढ़ेगा और भारत आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनेगा।इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, हरिओम पाराशरी, जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा, कार्यक्रम संयोजक मेघनाथ सिंह कठेरिया, अजय सक्सेना, अंकित शुक्ला, तेजेश्वरी सिंह, सत्येंद्र यादव (ब्लॉक प्रमुख), गोपाल कृष्ण गंगवार, भूपेंद्र सिंह, राहुल अग्रवाल, अमित गोयल, दीपक गोयल, विजय कुमार गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, अतहर अली, सचिन चौहान सहित अनेक व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।