बरेली कॉलेज में फैली तमाम अभिवस्थाएं , प्राचार्य का किया घेराव

बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर के द्वारा बरेली कॉलेज में फैली तमाम अनिमिताओं को लेकर महानगर मंत्री आनंद कठेरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का घेराव किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार 2 घंटे ऑफिस में आंदोलन करते रहे महाविद्यालय परिसर में दूर दराज से पढने वाला छात्र 18000 प्लस है आज विद्यार्थी महाविद्यालय में पानी को तरस रहे है महाविद्यालय परिसर में अधिक अभिवस्थाएं है महाविद्यालय परिसर में सूचना केंद्र होना चाहिए ताकि छात्रों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े महाविद्यालय परिसर में प्रॉक्टर बोर्ड की टीम कोई देख रेख नहीं कर रही है लगातार बाहरी छात्र अपना अड्डा जमाए हुए हैं ऐसे में महाविद्यालय प्रशासन उन बाहरी छात्रों पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है। महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए यूजी, पी जी कोर्स की कक्षाएं सुचारू रूप से प्रारंभ की जानी चाहिए महानगर मंत्री आनंद कठेरिया ने चेतावनी देते हुए कहा अगर सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद छात्रों के हक लिए लढाई लड़ेगा व जहां जहां छात्रों का शोषण होगा वहाँ वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी आवाज को बुलंद करेगा किसी भी कीमत पर छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे अगर महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर के अंदर पानी की व्यवस्था को लेकर प्राचार्य को जगह-जगह पानी की टंकियां और वाटर कूलर दिखाए किस स्थिति में आज वाटर कूलर महाविद्यालय परिसर के अंदर लगे हुए हैं और छात्र पानी को तरस रहे हैं ऐसी व्यवस्था महाविद्यालय प्रशासन को एक शर्मसार का पाठ सिखाती है बरेली कॉलेज इकाई मंत्री गौरव गंगवार ने कहा महाविद्यालय परिसर में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जगह जगह कूडे का ढेर लगा है महाविद्यालय परिसर के अंदर सफाई होना अति आवश्यक है इस अवसर पर महानगर मंत्री आनंद कठेरिया अन्यया झा दीपिका कश्यप खुशी ठाकुर रोशनी रघुवंशी आदर्श कुमार केशव कनौजिया नितिन चौधरी बंश सक्सेना प्रिंस यादव काव्य गंगवार सानिध्य शर्मा पवन राजपूत नितिन मिश्रा गौरव गंगवार लक्की शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।