बरेली। आंवला पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन बांस की लाठियां बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, 12 जुलाई 2025 को ग्राम नूरपुर निवासी महेशपाल सिंह पुत्र बनवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर उन पर और परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों और अवैध तमंचे से हमला किया तथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में थाना आंवला पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 6 अक्टूबर 2025 की सुबह व० उप निरीक्षक राजेश बाबू मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम नूरपुर तिराहे पर मढ़ी के पास से तीनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी में आशुतोष कुमार सिंह उर्फ गोपी पुत्र देवकुमार , अतेन्द्र कुमार सिंह पुत्र नत्थू सिंह , विशनपाल सिंह पुत्र लटूरी सिंह , सभी निवासी ग्राम नूरपुर, थाना आंवला, जिला बरेली। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन बांस की लाठियां नूरपुर क्रॉसिंग के पास मंदिर के बगल से बरामद की गईं। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 11 जुलाई को पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों पर हमला किया था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश बाबू मिश्रा, उप निरीक्षक बिहारीलाल, कांस्टेबल रोहित कुमार, मोहम्मद हसीब खां, संजीव कुमार और कुलदीप कुमार शामिल रहे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की है।