बरेली। भावना संजीवनी ज़ुम्बा सेंटर द्वारा वार्ड 18 में आयोजित डांडिया महोत्सव में पारंपरिक गरबा और आधुनिक नृत्य की धुनों का संगम देखने को मिला। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने शाम को उल्लास और उमंग से भर दिया। हर साल की भांति इस साल भी महिलाओं ने डांडिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में लोक सभा आयोग उत्तर प्रदेश सरकार में सदस्य पुष्पा पांडे , अर्बन कोपरेटिव बैंक की अध्यक्षा श्रुति गंगवार और वार्ड 18 की सशक्त एवं ऊर्जावान पार्षद सुधा सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर आयोजन की शुरुआत की और नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं। पार्षद सुधा सक्सेना ने आने वाले करवा चौथ और दीपावली की शुभकामनाएं सभी महिलाओं को दी एवं क्षेत्र में सभी को उत्साह एवं प्रेम के साथ त्योहार मने एवं दिवाली में विदेशी सामान का इस्तेमाल न करें घर में दिए मिट्टी के लेकर आए और जलाएं पटाखे जलाते समय बच्चों के पास रहे एवं स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें बाद में स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए अपने घर से ही पहल करे यही संदेश पार्षद जी के द्वारा दिया गया इस दौरान ज़ुम्बा इन्स्ट्रक्टर भावना जोशी का जोश और मार्गदर्शन कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। उन्होंने प्रतिभागियों को ज़ुम्बा के आसान टिप्स दिए और बताया कि नृत्य केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि फिटनेस का बेहतरीन माध्यम भी है। उनकी ऊर्जा से भरी प्रस्तुति ने बच्चों, युवाओं और महिलाओं सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।गरबा की लय और डांडिया की झंकार के बीच पूरा वातावरण उत्सवमय हो उठा। संगीत, नृत्य और रंगों के मेल ने आयोजन को यादगार बना दिया। आगे भी निरंतर वार्ड में इसी तरह के प्रोग्राम आयोजित होते रहेंगे भावना जोशी और पार्षद जी ने सभी का अंत में धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।