बरेली। इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन यूपी के तत्वाधान में टीम आईबीएफए का विस्तार एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियो सम्मान समारोह एफ. के.फिटनेस जिम, नियर अफसार बैंड, बासमंडी बरेली पर किया गया। आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि बरेली क्षेत्र में खेलो को बढ़ावा देने के आईबीएफए बरेली मंडल टीम का विस्तार एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारों का सम्मान किया गया जिसमें फैजान खान को जिला बरेली ज्वाइंट सेक्रेट्री बरेली , मोईन उद्दीन को बरेली मंडल सचिव एवं डॉ नदीम आलम को बरेली मंडल ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर नियुक्त किया गया नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आईबीएफए बरेली मंडल अध्यक्ष अब्दुल अलीम के द्वारा जारी संगठन प्रमाण पत्र, लोगो, आईबीएफए ऑफिशियल टाई जारी की गई एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया गया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को टीम आईबीएफए के द्वारा बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी गई । सम्मान समारोह में आईबीएफए बरेली मंडल जनरल सेक्रेट्री आलम सिद्दीकी, अरहान अहमद, हाजी परवेज अहमद,राजू कुमार, नसीम खान (गुड्डू), मो आकिल, बंश कटारिया, रिंकू श्रीवास्तव, मुनीर खान, शहजाद खान, रिजवान खान, दानिश खान, मुजाहिद खान दानिश, अहमद अजहरी, हामिद खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।