बरेली। अग्रवाल लेडीज़ क्लब की ओर से होटल सीताकिरण में करवा चौथ और दीपावली के पावन पर्व पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्यों ने परंपरागत परिधानों में सज-धज कर उत्सव में भाग लिया और पूरे कार्यक्रम को उल्लासमय बना दिया। करवा चौथ के अवसर पर सुंदर थाली सजावट, मेहंदी प्रतियोगिता और सुहाग गीतों का आयोजन किया गया। महिलाओं ने छलनी से पूजा करते हुए अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। सभी लेडीज ने जम कर डांडिया खेला दीवाली के उपलक्ष्य में दीप सज्जा प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, और दीप जलाकर लक्ष्मी पूजन किया गया। कार्यक्रम में डांडिया किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रखी गईं। क्लब की अध्यक्षा नीलम गोयल ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल त्योहारों को मिलजुल कर मनाना है, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाना भी है।” कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट व्यंजनों का आयोजन किया गया और नीलम गोयल, रेखा गर्ग, सुषमा अग्रवाल ने सभी सदस्यों को एनुअल गिफ्ट भी दिए। अग्रवाल लेडीज़ क्लब ने अपने सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए इस अवसर पर जरूरतमंदों को मिठाई और दीप वितरण करेंगे। क्लब के वर्कर्स को क्लब की सदस्या ने दिवाली के अवसर पर सभी को सुंदर उपहार दिए। जिससे पर्व की खुशियाँ सभी तक पहुँच सकें। इन सभी कार्यक्रमों में सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें सीमा, नीरा,आशा, बीना,राज, अंजलि, अर्चना, रूमी, निशि, पूजा, वर्षा, भारती, ममता, स्वाति, अनुपमा, मीतू, रंजना,रेणु,मधु,रीना आदि सभी का सहयोग रहा।