डॉ अनीस बेग ने किया एक शाम एकता के नाम मुशायरे का भव्य आयोजन

बरेली । शनिवार को सिविल लाइंस स्थित आई एम ए हाल में सपा नेता डॉ. अनीस बेग द्वारा एक शानदार मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे में आये कवियों ने अपनी कविताओं, शायरी से समा बांध दिया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी से शमीम खां सुलतानी,शुभलेश यादव ,प्रमोद बिष्ट ,अशोक यादव ,एडवोकेट हुरिया रहमान,हरिओम प्रजापति,दीपक बाल्मीकि,दिलीप बाल्मीकि,खुसरो मिर्ज़ा,ओम प्रकाश मौर्य ,जमुना प्रसाद मौर्य डॉ शाज़िब अंसारी,डॉ गयासुल अंसारी,ओम पाल प्रजापति अवसर पर बरेली और बाहर से आए कवियों को डॉ. अनीस बेग ने फूलमाला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। मुशायरे में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने मुशायरे का जमकर आनंद लिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा नेता डॉ. अनीस बेग ने कहा कि यह पहल बरेली के एकता कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय प्रयास है। समाजवादी पार्टी हमेशा से कला और संस्कृति को बढ़ावा देती रही है, कवियों, लेखकों और शायरों का सम्मान पार्टी के द्वारा हमेशा किया गया है। डॉ. अनीस बेग ने कहा कि लगातार हो रही पीडीए सम्मेलन और पंचायतों से लोगों की कला और विचारों को निखारने और नए स्तर पर पहुंचाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है मुशायरे में शामिल कवियों ने अपनी कविताओं और शायरी के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवियों ने अपने शब्दों के जादू से श्रोताओं को भावनाओं के समंदर में डूबो दिया। मुशायरे में शामिल लोगों ने कवियों की कविताओं और शायरी की जमकर प्रशंसा की डॉ. अनीस बेग ने अपने भाषण में कहा कि कला और संस्कृति किसी भी समाज की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करती रही है। उन्होंने कहा कि मुशायरे जैसे आयोजनों से कवियों और शायरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। मुशायरे में शामिल लोगों ने डॉ. अनीस बेग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ. अनीस बेग के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रही है। मुशायरे में शामिल लोगों ने डॉ. अनीस बेग को धन्यवाद दिया और उनके नेतृत्व में काम करने का संकल्प लिया। मुशायरे में शामिल कवियों और शायरों ने अपनी कविताओं और शायरी के माध्यम से श्रोताओं को भावनाओं के समंदर में डूबो दिया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कवियों की कविताओं और शायरी की जमकर प्रशंसा की। मुशायरे में शमीम खां सुलतानी ने डॉ. अनीस बेग के प्रयासों की सराहना की और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेतृत्व में काम करने का संकल्प लिया कवि आरिश रईस ने कहा जिंदगी कट नहीं सकती अदाकारी में है बहुत लोग बिछड़ जाते है मक्कारी में नए बच्चे मोहब्बत पड़ रहे है मेरी एक दोस्त टीचर बन गए है, कवि शाश्वत ने कहा की उस लड़की ने ऐसे आशिक बदले है जैसे कोई तितली फूल बदलती है माणिका दुबे ,मध्यम सक्सेना, उन्नति राधा शर्मा,शरीक कैफ़ी,वसीम नाजिर,सलीम सिद्दीकी,मोहन मुंतजर, अनुज कपूर,मुंतजिर फिरोजाबादी,सलमान सईद,अली शरीक,कमल शर्मा, आदि उपस्थित रहे।