धूमधाम से संपन्न हुआ 12वाँ दशहरा मेला

बरेली । सनसिटी विस्तार जनकल्याण समिति(रजि०) के द्वारा कॉलोनी के डी ब्लॉक पार्क में आयोजित किया गया 12वाँ दशहरा मेला कॉलोनी के बच्चों और महिलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। मेले में लगे फूड स्टॉल्स, झूले, खिलौनों की दुकान, लकी ड्रॉ और स्टॉल्स पर जहां लोगों की भीड़ उमड़ी रही वहीं मेले के मंच पर एक के एक बाद प्रस्तुत की जा रही शास्त्रीय, पंजाबी, पाश्चात्य और सामूहिक गरबा/डांडिया की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। इसी के साथ फेस ऑफ द क्राउड, रेंडम क्विज़ और एक दूजे के लिए जैसे कार्यक्रमों के द्वारा दर्शकों का सीधा जुड़ाव मेले के मंच से बना रहा और इनके जरिए दर्शकों को मेले के मंच पर उपस्थिति के साथ ही आकर्षक उपहार जीतने का अवसर भी मिला जिसे पाकर सभी प्रतिभागी दर्शकगण प्रफुल्लित नज़र आए। मंच पर प्रस्तुति के लिए पंजीकृत प्रत्येक प्रतिभागी को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया जबकि विद्वान निर्णायकमंडल द्वारा चयनित प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। दिन में 3 से 4 बजे के बीच हुई बारिश के कारण कार्यक्रम थोड़ा विलंबित हुआ किंतु 9 बजे के करीब मेला अपने चरम पर पहुंच गया था। दशहरा मेले के इतिहास में प्रथम बार रावण मेघवर्षा में भरपूर स्नान के बाद भी प्रचण्ड रूप से दहन हुआ। मेले में पधारे गणमान्य अतिथियों में डॉ विकास वर्मा, शिवमंगल सिंह चौहान, अनिल अग्रवाल ,अमिता अग्रवाल (फनसिटी वाले) और भाजपा के बृज प्रान्त क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दुर्विजय सिंह शाक्य का समिति के अध्यक्ष/सचिव व सदस्यों के द्वारा यथोचित स्वागत सत्कार किया गया। इसके अतिरिक्त कॉलोनी की ही निवासी अधिवक्ता प्रियभाषिनी पाठक को हाल ही में दुबई में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में विजयी होकर बरेली और कॉलोनी का नाम प्रतिष्ठित करने के लिए मेले के मंच पर सम्मानित किया गया। सनसिटी विस्तार जनकल्याण समिति (रजि०) के अध्यक्ष सी ए अशोक कुमार शुक्ला, सचिव मुकेश चौबे, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख शरद गौतम, कार्यक्रम संयोजक जयेंद्र शेखर गुप्ता, सचिन सक्सेना, अनिल अग्रवाल, एच एस सिंह, प्रियांशु अग्रवाल, अमित गंगवार आदि ने मेले में पधारे सभी निर्णायक मंडल सदस्यों, अतिथियों, प्रायोजकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त कर अगले वर्ष कार्यक्रम को और भी भव्य स्तर पर आयोजित करने की घोषणा की।