बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ में एक बदमाश और एक सिपाही गोली लगने से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर की रात गश्त पर निकली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर कुआ डंडा नहर पटरी की ओर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अफताब उर्फ सैफ अली उर्फ गजनी उर्फ नसरीन पुत्र जाबिर हुसैन निवासी मुरादाबाद के पैर में गोली लगी। वहीं कांस्टेबल गौतम यादव भी हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश अफताब और उसके साथी देवेन्द्र पुत्र प्रेमपाल निवासी शाहजहांपुर को दबोच लिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके से 2 तमंचे, 7 खोखा कारतूस, 2 सोने की अंगूठियां तथा एक स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गई। पकड़े गए बदमाशों में अफताब उर्फ सैफ अली के खिलाफ हरिद्वार सहित कई स्थानों पर डकैती के मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार साथी की तलाश में जुटी है और अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।