बरेली । रविवार की सुबह जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर इमरजेंसी वार्ड के गेट तक जा घुसी। टीन शेड का पोल और स्ट्रेचर तोड़ती हुई इमरजेंसी की दीवार से जा टकराई , एक घायल हो गया। चश्मदीदो ने बताया जांच में पता चला कि कार में दो सिपाही बैठे थे अस्पताल में भर्ती बंदी भूरे की सुरक्षा में तैनात थे। जानकारी मिली है कि दोनों को सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। अस्पताल के कर्मचारी पंकज सैनी , जिला अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर के के निर्मल ने बताया रविवार समय लगभग सुबह के 9:00 बजे एक कार खड़ी थी उसको दो जिला जेल के सिपाई बैठे थे एक ने कार को चला दिया कार काफी स्पीड पर थी टीन शेड का पोल तोड़ती हुई मरीज के तीमारदार को टक्कर मारती हुई स्ट्रेचर तोड़ा उसके बाद कार इमरजेंसी की दीवार से टकरा गई । पूरा मामला यह है जिला जेल से 3 तारीख को भूरे नाम के कैदी को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था उसकी सुरक्षा में दो सिपाई रोहित राणा पुत्र रामवीर दूसरा पुष्पेंद्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह लगाए गए थे रविवार की सुबह इमरजेंसी से 30 मीटर की दूरी पर कार खड़ी थी दोनों सिपाई कार में बैठे थे पुष्पेंद्र ने कार को स्टार्ट करके चलाना शुरू किया गाड़ी की स्पीड बढ़ है कार अनियंत्रित होकर इमरजेंसी के आगे पड़ी टीन शेड का पोल तोड़ती हुई मरीज के तीमारदार यादराम जोकि किला छावनी क्षेत्र का रहने बाला है उसके टक्कर मार दी उसके बाद स्ट्रेचर को तोड़ती हुई कार इमरजेंसी की दीवार से जा टकराई इमरजेंसी के बाहर भगदड़ मच गई । जानकारी मिली है कि दोनों सिपाई का मेडिकल कराया गया है और दोनों सिपाई रोहित राणा, पुष्पेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अनियंत्रित होकर जिला जेल के सिपाहियों की कार जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घुसी कार, एक घायल ,जिला जेल के दो सिपाही निलंबित