बरेली। उत्तरायणी जन कल्याण समिति (पंजीकृत) बरेली की नई कार्यकारिणी (वर्ष 2026–27) का शपथ ग्रहण समारोह खुशहाली सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी रामेश्वर पांडेय ने निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष अमित पंत, महामंत्री मनोज पांडेय और कोषाध्यक्ष कमलेश बिष्ट को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात महामंत्री मनोज पांडेय ने 21 सदस्यीय नई टीम की घोषणा की। टीम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय, वरिष्ठ सचिव रामेश्वर पांडेय, मुख्य सलाहकार मुकुल भट्ट, मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी पूरन दानू, प्रचार सचिव दिनेश पंत, स्मारिका प्रभारी प्रकाश पाठक, सचिव मोहन चंद्र पाठक, एन.डी. पांडेय, कुंवर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष विनोद जोशी, सलाहकार डॉ. मनोज कांडपाल शामिल रहे।कार्यकारिणी सदस्य चंदन नेगी, तारा जोशी, पुष्कर राणा, जगदीश सती, अजय बिष्ट, जगदीश आर्या का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विनोद पागरानी ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं और आगामी कार्यक्रमों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। समारोह को सफल बनाने में पद्म रावत, सी.बी. तिवारी, जीत सिंह बोहरा, चंद्र प्रकाश जोशी, प्रकाश जोशी, भवानी जोशी, कैप्टन शेर सिंह, कैप्टन मोहन सिंह, बसंत लेखक, गौरव पांडेय, महेश पांडेय, कमला पांडेय और शंकर सिंह बोहरा का विशेष योगदान रहा। समिति द्वारा जल्द ही उत्तरायणी मेला की तिथियों की घोषणा की जाएगी।