कांग्रेसियों ने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत पैदल मार्च निकाला

बदायूं । शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय परशुराम चौक पर शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद भी उपस्थित रहे। मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के अंतर्गत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर और प्रांतीय आवाह्न पर15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक वोट चोरी रोको फार्म पर हस्ताक्षर अभियान चल रहा है कुछ साथी पदाधिकारी बहुत मेहनत लगन के साथ इस कार्य में लगे हैं परंतु जो साथी अभी तक नहीं कर रहे हैं वह अभी भी समय है कार्यालय से फॉर्म लेकर वोट चोरी राको फार्म हस्ताक्षर भरवाने का कारण शुरू कर दें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने कहा कि सभी वार्ड अध्यक्ष गणों से अनुरोध है कि वह अपनी वार्ड कांग्रेस कमेटी जल्द से जल्द बनाकर कार्यालय में जमा कर दें। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप ने कहा कि जो कार्य करता पदाधिकारी संघर्ष के साथ कांग्रेस का काम कर रहे हैं निश्चित रूप से उसकी जानकारी है हमारे हाई कमान को है इसलिए सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मेहनत के साथ वोट चोरी को फॉर्म को गति देने का कष्ट करें। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर जिला महासचिव इगलास हुसैन, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दीकी ने कहा कि वोट चोरी रोको हस्ताक्षर अभियान में हम लोगों को मिलकर बहुत तेजी से काम करना पड़ेगा , सभी साथियों से अनुरोध है इस कार्यक्रम में सभी लोग मेहनत के साथ जुड़ जाए। मासिक बैठक और कार्यक्रम में असद खान और टिंकू, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव शाह रजा,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव ओमवीर सिंह खटीक, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष बाबू चौधरी, शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नरेश पाल शर्मा, वसीम अली खान उपाध्यक्ष, आयशा बी,रिहाना, सितारा प्रेमपाल ,शराफत हुसैन ,नरेंद्र कुमार रमेश कुमार ,धर्मपाल, नेपाल सिंह कमल सिंह, आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।