“आई लव मोहम्मद” मामले में बड़ी कार्रवाई: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल प्रवक्ता डॉ. नफीस के मैरिज हॉल पर चला बुलडोजर

बरेली । “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद से शुरू हुई हिंसा के बाद प्रशासन लगातार सख्त एक्शन मोड में है। मौलाना तौकीर रजा सहित कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रवक्ता डॉ. नफीस के मैरिज हॉल पर बुलडोजर चला है। बरेली विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई शनिवार को की, जिसमें अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की भारी तैनाती रही। “आई लव मोहम्मद” मामले में हुई हिंसा के बाद बरेली प्रशासन लगातार एक्शन में दिखाई दे रहा है। शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की टीम ने किला थाना क्षेत्र के जखीरा स्थित रज़ा पैलेस पर बड़ी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह रज़ा पैलेस इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रवक्ता डॉ. नफीस का है, जिन्हें पहले ही बरेली हिंसा प्रकरण में जेल भेजा जा चुका है। बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को चिन्हित किया और बुलडोजर चलाकर मैरिज हॉल को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ किला, प्रशासनिक अधिकारी और बीडीए की टीम और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से की जा रही है। पुलिस को केवल शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रही और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक, रज़ा पैलेस में लंबे समय से अवैध निर्माण से जुड़ी शिकायतें सामने आ रही थीं। प्राधिकरण की टीम ने पहले नोटिस जारी किया था, लेकिन उचित जवाब न मिलने पर यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि “आई लव मोहम्मद” के पोस्टर को लेकर हुई हिंसा के बाद से प्रशासन लगातार कानून तोड़ने वालों और अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है। पहले तौकीर रजा सहित लगभग 90 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, और अब डॉ. नफीस की संपत्ति पर कार्रवाई ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। मौलाना तौकीर के सहयोगी की भी जांच शुरू कर दी है उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलने की तैयारी की जा रही हैं।