बरेली । ब्रह्मपुरा जाटव पुरा में 45 वे वाल्मीकि सद्भावना मेले में स्टार नाइट मुख्य आकर्षण होगा देश-विदेश में पहचान रखने वाले इस मेले में सभी जातियों व धर्म संप्रदाय के लोग सम्मिलित होकर रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं यह मेला 6 से 8 अक्टूबर तक ब्रह्मपुरा स्थित अपने परंपरागत मेला ग्राउंड पर धूमधाम से मनाया जाएगा यह जानकारी आज मेला संरक्षक दक्ष शर्मा पाराशर, राजेंद्र गुप्ता व मेला अध्यक्ष मनोज थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कार्यक्रम में दिल्ली का ए बी डांस ग्रुप एवं हरनीत करन सिंह द्वारा भारतीय परिधानों में सुसज्जित फैशन शो तथा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे मेले में स्टार नाइट के अलावा प्रख्यात हास्य अभिनेता सुनील पाल अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे इसके अतिरिक्त बॉलीवुड अभिनेता मुकेश भारती एवं फिल्म निर्माता एवं अभिनेत्री मंजू भारती भी अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरिंगे गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसमें सैकड़ो प्रतिभागी भाग लेंगे इसके साथ ही वृंदावन से आए ग्रुप श्री कृष्ण लीला की अभिव्यक्ति नाटक प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर करेंगे मेले में सभी जाति वर्ग के 100 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओ को भी सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, मिक्की माउस, खेल खिलौने की दुकान खानपान, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन सहित 50 से अधिक स्टाल भी लगेंगे। प्रेस वार्ता में मेला संरक्षक दर्शा शर्मा पाराशर, राजेन्द्र गुप्ता, मेला अध्यक्ष मनोज थपलियाल, कार्यकारी अध्यक्ष आकाश पुष्कर, मेला संयोजक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहसंयोजक राहुल गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र गंगवार, मेला निदेशक योगेश कुमार, मेला प्रभारी सुनील दत्त, महामंत्री कवल विग, उपाध्यक्ष तरुण गंगवार, रूपेश कुमार, बंटी सिंह, अरविन्द वाल्मीकि, सचिव इजी. सिद्धार्थ प्रभाकर, अजय रत्नाकर पार्षद, मीडिया प्रभारी विकास महर्षि, सांस्कृतिक प्रभारी विक्रम सिंह, उद्घोषक अनिल नीघ्र, सत्यम सक्सेना एवं आई.टी. प्रमुख अमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।