विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के प्रशिक्षण में शत प्रतिशत हो उपस्थिति-एडीएम ई

बदायूँ । आगामी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में शुक्रवार को जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 से 31 अक्टूबर 2025 व दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर चलेगा, जिसके सफल संचालन हेतु समस्त विभागो के माइक्रोप्लान प्राप्त हो चुके है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निर्देशित किया कि अभियान से सम्बंधित समस्त प्रशिक्षण व बैठकों से वंचित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्तिथि शत प्रतिशत पूर्ण करा ली जाए। दस्तक अभियान माह अक्टूबर हेतु 08 अक्टूबर 2025 तक आशा व आंगनवाडी से सम्बंधित प्रशिक्षण शत प्रतिशत उपस्तिथि के साथ पूर्ण करा ली जाये। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान से सम्बंधित समस्त विभाग अपने द्वारा बनाये गये माइक्रोप्लान के अनुसार ही दिनांकवार अपने विभाग से सम्बंधित कार्य कराए जिससे की डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ द्वारा किये जाने वाले कार्य के निरीक्षण का फीडबैक अच्छा प्राप्त हो, जिससे कि राज्य स्तर पर जनपद की रैंकिंग उच्चतम हो सके। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निर्देशित किया कि अभियान से सम्बंधित समस्त प्रशिक्षण व बैठकों से वंचित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्तिथि शत प्रतिशत पूर्ण करा ली जाए। दस्तक अभियान माह अक्टूबर हेतु 08 अक्टूबर 2025 तक आशा व आंगनवाडी से सम्बंधित प्रशिक्षण शत प्रतिशत उपस्तिथि के साथ पूर्ण करा ली जाये।
बैठक में डीएमसी यूनिसेफ द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह अक्टूबर हेतु आयोजित की गयी ब्लाक व तहसील स्तरीय बैठकों में प्रतिभागियों की उपस्तिथि की स्थिति से अवगत कराया गया। अभियान से सम्बंधित बैठकों में ग्राम पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी की उपस्तिथि ब्लाक सहसवान में 51 प्रतिशत, अम्बियापुर में 52 प्रतिशत, दातागंज में 52 प्रतिशत है जो कि राज्य स्तर के सापेक्ष अत्यधिक कम है। बेसिक शिक्षा विभाग में अभियान से सम्बंधित नोडल अध्यापकों के प्रशिक्षण में अध्यापकों के उपस्तिथि ब्लाक म्याऊं मे 75 प्रतिशत, दातागंज में 84 प्रतिशत, दहगवां में 86 प्रतिशत है जो की राज्य स्तर के प्रशिक्षण से काफी कम है। नगर पालिका व नगर पंचायत में अभियान से सम्बंधित वार्ड मेंबर की बैठक उपस्तिथि अलापुर में 20 प्रतिशत, दातागंज में 72 प्रतिशत, बिल्सी में 72 प्रतिशत है जो कि राज्य स्तर के प्रतिशत से काफी कम है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत, समस्त सहायक खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डब्लूएचओ व यूनिसेफ के प्रतिनिधि, जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया,जिला समन्वयक अर्बन हेल्थ, समस्त मलेरिया निरीक्षक आदि मौजूद रहे।