बदायूं। 4 दिवसीय पंचायत सहायक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राम राजा यादव एवं अशोक तोमर राज्य प्रशिक्षक पंचायती राज द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रवजलन एवं माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए राम राजा यादव मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में अग्नि शमन की घटनाएं हो इसके लिए सभी को अग्नि से बचाव और अगर लग जाए तो अग्नि से बचाव की जानकारी होनी आवश्यक है। यह जानकारी ही घटना होने के स्थान को सुरक्षित करने के साथ ही जन हानि और होने वाले संभावित हानि को कम कर सकता है। दीपावली का त्यौहार नजदीक है इसमें प्रयोग किए जाने वाले पटाखों से भी बहुत नुकसान होते है। जब किसी पटाखे से निकली एक चिंगारी विकराल रूप ले लेती है और एक बड़ी हानि होती है। आग से बचाव का उपाय जागरूकता है। पटाखों का प्रयोग करते समय हम ढीले कपड़े न पहने , महिलाएं साड़ी में पटाखे न चलाए , पटाखे खुले में और सुरक्षित स्थान पर चलाए। नकली और ज्यादा आवाज के पटाखे न चलाए। पटाखों को चलाते समय अग्नि शमन यंत्र और पानी ,रेत इत्यादि की भी व्यवस्था रखे तो अच्छा रहेगा जिससे कि अग्नि को लगते ही इसके प्रारंभ में रोका जा सके। प्रशिक्षण में विकास खंड दातागंज एवं दहगवां के समस्त पंचायत सहित प्रशिक्षक अशोक तोमर , विकास पटेल , अनुज सक्सेना ,सुषमा राठौर , रूपेंद्र पटेल एवं ट्रेनिंग मैनेजर लव कुमार सिंह उपस्थित रहे । कार्यशाला के समापन अवसर पर राज्य प्रशिक्षक अशोक तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया।