बाबा इंटरनेशनल स्कूल में गाँधी-शास्त्री जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई

बिल्सी।नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दोनों महापुरुषों के जीवन, उनके आदर्शों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकालीन ध्वजारोहण से हुआ। विद्यालय चैयरमेन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय, विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने ध्वज फहराया और सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने गर्व से राष्ट्रगान गाया। इसके पश्चात गाँधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वातावरण भाषण, कविताएँ, देशभक्ति गीत और “गाँधी जी अमर रहें” और “शास्त्री जी अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।
इसके बाद विद्याथियों तथा शिक्षकों ने रघुपति राघव राजा राम जैसे भजनों को गाकर विद्यालय का वातावरण मन्त्र मुग्ध कर दिया |गाँधी जयंती के अवसर पर विद्यालय में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विद्यालय प्रांगण में विद्यालय चेयरमैन, विद्यालय डायरेक्टर, विद्यालय प्रधानाचार्या, प्रशासक व शिक्षकगण तथा विद्यार्थियों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” और “पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ” जैसे नारे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पौधारोपण के साथ-साथ विद्यार्थियों ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम ने बच्चों के मन में हरियाली, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति गहरी संवेदना उत्पन्न की।विद्यालय के चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने जवानों एवं किसानों के प्रेरणा एवं देश को कुशल नेतृत्व प्रदान करने वाले शास्त्री जी को नमन किया | गाँधी जी एवं शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में कहा कि हम भारतीयों को अपने हर तरफ गंदगी के लिए गंभीर होना चाहिए |
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि हमें गाँधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों से प्रेरणा लेकर प्रगति की और अग्रसर रहना चाहिए | सभी को राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील भी की | आज वर्षों के संघर्ष के बाद भारत जागृत और स्वतन्त्र है | हमें भारत को और अधिक समृद्ध, सशक्त और विकसित देश बनाना है तथा अपने आस-पास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखना है और जिस तरह से हम अपने घर को साफ रखते है ठीक उसी तरह हमें सडक, रास्ते, पार्क और गलियों की स्वच्छता के प्रति भी चिंतित होना होगा |विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी को गाँधी-शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि – “महात्मा गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। गाँधी जी ने अहिंसा और सत्य के मार्ग से पूरी दुनिया को संदेश दिया, वहीं शास्त्री जी ने सादगी, ईमानदारी और देशप्रेम के बल पर करोड़ों भारतीयों का दिल जीता। हमें चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएं। साथ ही स्वच्छता और पौधारोपण को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ वातावरण तैयार करें।”इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा