उझानी।।एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को गाँधीजी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों व उनके विचारों से सुसज्जित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा तथा शिक्षण गण उपस्थित थे। इसके पश्चात दोनों महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। ’वैष्णव जन तो तेने कहिए’ अनेक प्रार्थना प्रस्तुत की गई। दे दी हमें आजादी बिना खरग………… गीत का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। विनम्रता सादगी, सच्चाई व ईमानदारी की मूर्ति श्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरक प्रसंगों ने सभी को मोहित कर लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या व शिक्षकगणों ने दोनों महापुरूषों के जीवन प्रसंगों का उल्लेख करते हुए उनके आदर्शो को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में उनके आदर्श पूर्णतः प्रासंगिक है। अन्य वक्ताओं ने भी दोनों महापुरूषों के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला।